
●जादू व कठपुतली के माध्यम से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, बुजुर्गों की देखभाल के लिए एल्डर होम प्रोजेक्ट को जाना
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का जिक्र कर जादूगर ने बुझी कागज की राख से
●गुलाब की दो माला प्रस्तुत करने पर
●जादू से निकली गुलाब की मालाओं से समाज सेवी अनिता व कुलदीप ने एक दुसरे के गले में वर वधु माला डालकर विवाह को पुन किया नवीन
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दल जिसमें जादूगर अजय, कठपुतली ग्रुप व एलईडी वैन के माध्यम से जहां शहीदों को नमन किया जा रहा है वही सरकार की उपलब्धियों व लाभ परक योजनाओं का बढ़-चढ़ कर प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों लाभ परक योजनाओं के लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जनपद रायबरेली के इन्दिरा नगर पार्क में जादूगर अजय व राम सजीवन द्वारा जादू व कठपुतली नृत्य के माध्यम से अमर शहीदों को शत-शत नमन किया गया। इसके अलावा देश के लिए आजादी के अनगिनित शहीदों सैनानियों को याद किया गया वही सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं का बखान किया गया। मिशन शक्ति के तहत नारी शक्ति सम्मान को वर्तमान सरकार द्वारा बढ़ावा दिया गया है मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अन्तर्गत 7.60 लाख बेटियां लाभान्वित हुई।
आपको बता दें कि, जादू कलाकार द्वारा जादू कला का आकर्षक हेरतअंगेज कार्यक्रम की प्रस्तुति करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना से 1.52 लाख लोगों को अधिक कन्याओं का विवाह किया गया जनपद रायबरेली में भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत 6.28 करोड़ रूपये व्यय कर 1377 से अधिक जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जानकारी देते हुए जादूगर ने एक महिला से से कहा कि डिब्बे कुछ पूराने कागजों को रखों और आग उसमें आग लगाओं जब आग लगई तब डिब्बा बन्द करने कहा और महिला से कहा छूमंतर कर हाथ घुमाओं और फिर डिब्बे को खोलो।
जैसे ही महिला ने डिब्बे को खोला तो उसमें से दो ताजी गुलाब की माला निकली जिससे समाज सेवी अनिता श्रीवास्तव व उनके पति कुलदीप को दिया कहा कि वह परस्पर एक दुसरे के गले में माला डालकर अपने विवाह को नवनीकरण करे। दोनो ने एक दुसरे के गले में वर वधु की तरह माला डाली और चेहरों पर खुशी जाहिर होने लगी उपस्थित जनों ने विवाह की मिठाई भी मांगना शुरू की। जादूगर व समाज सेवी अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि, प्रदेश सरकार नारी शक्ति सम्मान के दृष्टिगत 90 लाख वृद्धजन, दिव्यांगजन, विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को 500 रुपये मासिक पेंशन देने के साथ ही बुजुर्गों की देखभाल के लिए एल्डर होम प्रोजेक्ट की दे रही है। प्रदेश सरकार जरूरत मंदो के साथ है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन सूचना विभाग के वाटरपु्रफ बेग के साथ में उपलब्ध करवा रही है। जादू व कठपुत्ली माध्यम से उपस्थित जनों ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जाना आजादी के अमृत महोत्सव पर शहीदों को नमन किया वही सरकार के इरादे नेक काम अनेक सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास फोल्डर व कोरोना से बचाव का पोस्टर भी प्राप्त किया। इस मौके पर उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार क्षेत्र के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।