रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (जि0यो0स0) रायबरेली वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली में जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन 2021, को विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराये जाने के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राम अभिलाष व नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया है। जो उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति नियमावली 2008 के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया को समस्त कार्यवाही सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। नाम निर्देशन पत्रों का विक्रय भी सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा न्यायालय कक्ष, जिला मजिस्ट्रेट रायबरेली से किया जायेगा।
आपको बता दें कि, जिला योजना समितियों के सदस्यों के निर्वाचन हेतु समय सारिणी के अनुसार नामांकन- 27 अगस्त 2021 (पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न 04 बजे तक) व नाम निर्देशन पत्रों की जांच- 27 अगस्त 2021 (अपराह्न 04 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापसी- 31 अगस्त 2021 (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक), मतदान- 03 सितम्बर 2021 (पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक) तथा मतगणना 03 सितम्बर 2021 (पूर्वान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक) निर्धारित है।