रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गजियापुर मजरे शेखपुर समोधा में खेतों में पानी लगाने गए एक 55 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों का पता लगा रही है।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी चिरंजूलाल 55 बीते सोमवार की दोपहर अपने खेतों में पानी लगाने गया हुआ था, शाम लगभग 5:00 बजे लोगों ने छोटी नहर में एक व्यक्ति को औंधे मुंह पडे हुए देखा। जब उसे बाहर निकाला गया तो मौजूद लोगों ने उसकी पहचान चिरंजूलाल के रूप में हुई। तत्काल ग्रामीणों द्वारा उसके परिजनों को सूचना दी गई।
घर वालों ने मौके पर पहुंचकर देखा कि, चिरंजूलाल की मौत हो चुकी थी। परिजन उसे लेकर घर आ गए, बाद में संभ्रांत लोगों के समझाने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे हलका इंचार्ज अरशद नदीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। हलका इंचार्ज ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग सकेगा।