
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विकास भवन के प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस पर झंण्डा रोहण किया।
आपको बता दें कि, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि जब है कि हम सब रचनात्मक, सकारात्मक कार्यों से देश व समाज को विकास, उन्नति व भाईचारे के रास्ते पर अधिक अग्रसर हो।
इस मौके पर कर्मचारी संघ के नेता अनूप मिश्रा, पीडी प्रेमचन्द्र पाण्डेय, डीडीओं एस0एन0 चौरसिया, सीवीओं डाॅ0 गजेन्द्र सिंह, डीपीआरओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी आदि विभागों के अधिकारियों ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस मौके पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनूप मिश्रा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी सहित कई अधिकारियों को सम्मानित किया एवं सेवानिवृत्त कर्मियों को मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चौरसिया, पीडी प्रेमचन्द्र पटेल शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।