
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना गरीबों को फ्री राशन वितरण कार्यक्रम के तहत आज ग्राम सभा ताजुद्दीनपुर के पूरे हनुमंत सिंह गांव में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राम नरेश रावत व विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में लगभग 500 गरीब परिवारों को फ्री राशन वितरण किया गया।
आपको बता दें कि, कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि, कोरोना की दूसरी लहर के समय यह योजना शुरू की गई थी। जिसके बाद रामनवमी से दिवाली तक लगभग 7 महीने गरीबों को मुफ्त अनाज दिया गया, और अब दिवाली से होली तक अनाज का वितरण किया जाएगा। यहां पूरे हनुमंत सिंह गांव में क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत और पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से मुफ्त खाद्यान्न वितरण की शुरुआत की।
विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि, योजना से देश में 80 करोड़ और यूपी में 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा। देश में अब तक का यह सबसे बड़ा राशन वितरण अभियान है। बछरावां से भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने आज मंगलवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त अनाज वितरण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए खुद लोगों को मुफ्त राशन के पैकेट बांटे।
कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने कहा कि, इस योजना से ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य में 3 महीने की अवधि के लिए मुफ्त खाद्यान्न वितरण करेगी। महामारी के दौरान में शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना नवंबर में खत्म हो रही थी, इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 नवंबर को अयोध्या में राज्य सरकार की ओर से होली तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की थी। जिसके तहत देश में यह अब तक का सबसे बड़ा राशन वितरण अभियान है। सरकार की योजना का सीधा लाभ अंतोदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों को मिलेगा।
इस मौके पर मौजूद महराजगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख व मऊ ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, इस योजना के तहत गरीबों मजदूरों और किसानों को बड़ा सहारा देने के लिए शुरू हुए इस अभियान की निगरानी अफसरों के साथ ही सांसद और विधायक भी कर रहे हैं। सरकार इस अभियान के तहत 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को बूस्टर डोज के रूप में दोगुना मुफ्त राशन दे रही है।
श्री सिंह ने कहा कि, इस योजना के तहत अंत्योदय राशन कार्ड धारकों और पात्र परिवारों को दोगुना राशन वितरण किया जा रहा है। अंत्योदय अन्न योजना के प्रति राशन कार्ड धारक को 35 किलो खाद्यान्न दिया जा रहा है, जिसमें 20 किलो गेहूं 15 किलो चावल निशुल्क दिया जाएगा। वहीं पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को 5 किलो खाद्यान्न जिसमें 3 किलोग्राम गेहूं और 2 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट निशुल्क प्रदान किया जाएगा। अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति राशन कार्ड एक किलोग्राम आयोडाइड नमक, 1 किलोग्राम दाल, साबुन, चना एवं 1 लीटर खाद्य तेल सरसों अथवा रिफाइंड आयल निशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान विनोद कुमार साहू उर्फ़ बवाली, कोटेदार कप्तान सिंह, प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा नेता पवन साहू, पूर्व शिक्षक जितेंद्र सिंह, हरिहर सिंह, बबलू सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, योगेंद्र सिंह, अतुल कुमार पांडेय एडवोकेट, विकास मिश्रा, अनंत सिंह भदोरिया, लालमोहन सिंह, दिलीप सिंह, हरेंद्र सिंह, हरी सिंह समेत सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।