
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सराय उमरपुर गांव में शासन की मंशा के अनुरूप आज दिनांक 13/12/2021 को दोबारा कोटे के चयन की प्रक्रिया होनी थी, जो अधिकारियों की हीला हवाली के चलते नहीं हो पाई।
आपको बता दें कि, जानकारी के मुताबिक विकासखंड क्षेत्र बछरावां की ग्राम सभा सराय उमरपुर में बीते 6 माह से कोटा चयन की प्रक्रिया अधिकारियों की लापरवाही के चलते अधर में लटकी हुई है। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पूर्व में हुए चुनाव समूह के माध्यम से बाबा गंगादास समूह के द्वारा कंचन देवी के नाम कोटा चयनित किया गया था। परंतु गांव के दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा उसका विरोध कर कोटा चयन प्रक्रिया निरस्त करा दी गई थी। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए आज दोबारा कोटा चयन प्रक्रिया पूर्ण करनी थी। लेकिन अधिकारियों के ना पहुंचने पर चयन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई।
देखने वाली बात तो यह थी कि, पूरे गांव के दोनों पक्षों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए थे, परंतु ब्लॉक कर्मचारी नहीं पहुंचे, जिसके चलते दोनों पक्षों में भारी आक्रोश देखने को मिला। मौके पर मौजूद बछरावां पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करती रही।
मौजूदा प्रधान सुषमा देवी ने बताया कि, आज कोटा चयन प्रक्रिया होनी थी, मगर अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, इसलिए यह प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। वहीं ग्रामीणों में मौजूद प्रथम पक्ष से वंश बहादुर सिंह, तेजा सिंह, बैजनाथ सिंह, देवी बक्श सिंह, अमर सिंह, किशन कुमार तथा द्वितीय पक्ष से पूर्व प्रधान शिवकुमार यादव, रावेन्द्र कुमार राजेंद्र सिंह, पन्ना लाल गुप्ता, शीतला प्रसाद, सोमनाथ, जगजीवन अजय व अन्य सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।