
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: स्थानीय थाना अंतर्गत कन्नावा निवासी अनिल पुत्र राधे श्याम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना क्रम के अनुसार अनिल कुमार पुत्र राधेश्याम तथा भारत लाल पुत्र बाबूलाल किसी निमंत्रण में भाग लेने के लिए जा रहे थे, अचानक रास्ते में अनिल की तबीयत खराब हो गई।
आपको बता दें कि, बकौल भारत लाल खराब तबीयत को देखते हुए वह अनिल को लेकर तत्काल गांव आ ही रहा था कि, रास्ते में उसकी मौत हो गई, इसकी सूचना अनिल के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि मृतक के परिजनों का शक भारत लाल पर जताया जा रहा है। परंतु मृत्यु का असली कारण क्या है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। स्थानीय पुलिस द्वारा घटना के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।