
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली पुलिस ने बीते शनिवार को हैदर गढ़ रोड पर शिवगढ़ थाना थाना क्षेत्र के दरियावगंज गांव के पास से दुर्घटना में घायल बाइक सवार को अस्पताल के बहाने निकले बदमाश ने उसकी बाइक लूट ली थी, सूचना पर पुलिस ने बीते शनिवार देर रात बदमाश को मोन गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान बदमाश पुलिस पर भी हमलावर हो गया। बदमाश के हमले से कोतवाल नारायण कुमार कुशवाहा समेत तीन आरक्षी भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने बदमाश के खिलाफ अपहरण और लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की सक्रियता क्षेत्र भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि, महराजगंज थाना क्षेत्र में अपराध पर नकेल लगाने के लिए, ऐसी ही पुलिसिंग की जरूरत है। ऐसे पुलिस अफसरों को सैल्यूट, जो अपराधियों को पकड़ने में अपनी जान की भी परवाह नहीं करते।
आपको बता दें कि, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बेलवा ग्राम निवासी संदीप पांडेय अपनी मां को लेकर पोखरा गांव से अपने घर जा रहे थे, रास्ते में अचानक एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई। जिसमें संदीप घायल हो गया। घायल को देख हैदरगढ़ की ओर से पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो बदमाश घटनास्थल पर रुक गए, उनमें से एक बदमाश ने घायल को अस्पताल ले जाने के बहाने उसी की बाइक से उसे लेकर महराजगंज की ओर निकला रास्ते में रामपुर गांव के पास उसे बाइक से धक्का दे दिया, संदीप नीचे गिर गया और बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र की कड़ी नाकाबंदी की पुलिस की नाकाबंदी के बाद आखिरकार शनिवार देर रात मोन ग्राम के बजाज मौर्य की चक्की के पास उसे गिरफ्तार कर लिया, साथ ही लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तारी के दौरान बदमाश भी पुलिस पर हमलावर हो गया, हमले में कोतवाल नारायण कुशवाहा, महिला आरक्षी शगुन शर्मा, आरक्षी रोहित और मुनेंद्र घायल हुए हैं। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि, पकड़ा गया। बदमाश बाराबंकी निवासी अनूप है। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसे गिरफ्तार किया गया है।