
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के शिवप्रसाद गंज मजरे पहरावा गांव में उस समय सैकड़ों घरों में मातम छा गया जबकि गांव का ही रहने वाला 25 वर्षीय युवक का शव गांव पहुंचा।
आपको बता दें कि, मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था, तथा पेशे से ड्राइवर होने के कारण डीसीएम लेकर मध्य प्रदेश प्याज लाने गया हुआ था। जहां हुई दुर्घटना में उसकी उसके साथी समेत दोनों की मौत हो गई थी। मृतक का बीते शनिवार को जब अंतिम संस्कार किया गया तो गांव ही नहीं बल्कि आसपास के गांव के सैकड़ों लोग उमड़ पड़े।
प्राप्त विवरण के अनुसार गांव निवासी सूरज लाल यादव का लड़का समरजीत अविवाहित था तथा ड्राइवरी का काम करता था, घरवालों ने बताया कि, पिछले 1 महीने से वह काम ना करके घर पर खेती किसानी के कामों में लगा हुआ था। बीते बृहस्पतिवार को उसके मित्र भजन का पुरवा मजरे रूपा मऊ थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली का रहने वाला पवन कुमार उसके घर आया और उसे यह कहते हुए कि, मध्य प्रदेश से प्याज लाना है, साथ चले चलो और दोनों प्याज लाने के लिए डीसीएम लेकर चले गए. परिजनों के मुताबिक मध्य प्रदेश के अजय गढ़ नामक कस्बे के पास डीसीएम सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई, जिसमें समरजीत और उसके साथी पवन कुमार दोनों की ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची अजय गढ़ की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और विगत शुक्रवार की देर रात मृतक के शव को मध्य प्रदेश से यहां गांव लाया गया, जहां शनिवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताते हैं कि, पांच भाइयों और दो बहनों में समरजीत एकमात्र कमाऊ सदस्य था, अचानक इस हादसे के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसके अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।