
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: शनिवार को थाना महराजगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस का आयोजन फीका रहा। राजस्व विभाग से जुड़े बड़े अधिकारियों के न पहुंचने से आई 6 शिकायतों में से किसी का निस्तारण नहीं किया जा सका।
आपको बता दें कि, कोतवाल नारायण कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व विभाग की ओर से महज राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ही मौजूद रहे। इस मौके पर बसकटा के रहने वाले रामनारायण, पूरे अचली के रहने वाले सुंदर, सलेथू के रहने वाले गिरीश मोहन आदि ने अपनी अपनी समस्याएं रखी। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि, संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए लेखपाल और पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। शीघ्र ही इनका निराकरण कराया जाएगा।