
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: अपने लड़के को स्कूल छोड़कर बाइक से वापस घर लौट रहे ब्लॉक में तैनात कर्मचारी को सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
आपको बता दें कि, कस्बे के रहने वाले मनोज कुमार 39 पुत्र राम शंकर गुप्ता ब्लाक महराजगंज में सरकारी कर्मचारी के रूप में तैनात हैं। घटना सुबह 10 बजे की है। बाइक से वह अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर आ रहे थे तभी बछरावां रोड पर बबुरिहा मोड़ के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस से उन्हें तत्काल सीएससी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।