
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: अपनी मांगों के समर्थन में विगत 4 दिसंबर 2021 से आंदोलन चला रहे यूपी फार्मासिस्टों का आंदोलन तीसरे चरण में तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा।
आपको बता दें कि, सीएचसी मुख्यालय महराजगंज में आज महराजगंज सीएचसी के अलावा इससे जुड़े सभी सरकारी चिकित्सालयों से जुड़े फार्मेसिस्टों ने निर्धारित घोषणा के तहत 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। बाद में मुख्यालय पर एकत्र हुए सभी फार्मेसिस्टों ने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की।
आपको बता दें कि, डीपीएयूपी संगठन द्वारा विगत 4 दिसंबर से अपनी मांगों के समर्थन में पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में महराजगंज शाखा पर भी यह आंदोलन निरंतर चल रहा है, आज तीसरे चरण के तीसरे दिन फार्मेसिस्टों अनिल श्रीवास्तव, डीके मिश्रा, राम लखन के अलावा घोरौना पीएचसी पर संतोष कुमार, हरदोई पीएचसी पर योगेंद्र कुमार समेत ट्रेनी फार्मेसिस्ट पवन कुमार, शिल्पी, हारुषि, हिमांशू, राम शंकर आदि एकत्र हुए और सभी ने कहा कि, जब तक उनके संगठन की सारी मांगे मान नहीं ली जाती, तब तक उनका धरना आंदोलन व प्रदर्शन जारी रहेगा।
फार्मेसिस्टों के 2 घंटे कार्य बहिष्कार से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर बुरा असर पड़ा।