
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज तहसील में तैनात संग्रह सेवक बाबादीन के सेवानिवृत्त होने पर सहयोगी कर्मचारियों और अधिकारियों ने उन्हें एक कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी। इस मौके पर तहसील कर्मियों ने उन्हें विभिन्न प्रकार के उपहार भी भेंट किए।
आपको बता दें कि, तहसील के सभागार में एसडीएम सविता यादव की अध्यक्षता में हुए विदाई समारोह में एसडीएम ने कहा कि, राजकीय सेवा में कार्य करने का अपना एक अलग गौरव होता है, और सेवानिवृत्त कर्मचारी चाहे वह छोटे पद पर हो या बड़े पद पर उसको सम्मानित किए जाने की परंपरा हमेशा से चलती रही है। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारी बाबादीन की कर्मठता ईमानदारी और सत्य निष्ठा की भूरि भूरि प्रशंसा की और उनके अच्छे भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में तहसीलदार रिचा सिंह ने भी बाबादीन को विदाई देते हुए कहा कि, अपने अनुभव से वह परिवार और समाज को एक नई दिशा देने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में पेशकार अंजनी कुमार बाजपेई, पवन कुमार, राजेश कुमार, संग्रह अमीन संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अरविंद सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो निर्मल, लेखपाल संघ की अध्यक्षता प्रीति गुप्ता, चंद्रमोहन शिवकुमार, लव कुश आदि ने भी बाबादीन के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया, तथा कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में अपनी अपनी ओर से उपहार भी बाबादीन को भेंट किए।
अंत में बाबादीन ने कहा कि, उन्हें आज विदाई के मौके पर साथियों और सहयोगियों तथा अधिकारियों द्वारा जो सम्मान मिला है उसके लिए वह सब के आभारी हैं और हमेशा उन्हें यह पल याद रहेंगे।