
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर अज्ञात कार ने बालक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे बछरावां सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया है।
आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक भगवान गंज थाना क्षेत्र निगोहा निवासी देवानंद 15 पुत्र रामचंद्र रोड पार कर अपने घर की तरफ जा रहा था। रायबरेली के तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार ने देवानंद को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। घटना को देख परिवारीजन आनन-फानन एंबुलेंस को सूचना दी, मौके पर पहुंची एनएच की एंबुलेंस के द्वारा बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार करने के हाथ पैर में फैक्चर होने के कारण अन्य गंभीर चोटें भी आई हैं, जिस वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।