
सार…………
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि, आरोपी महिलाएं दिल्ली के मजनूं के टीले से 450 ग्राम हेरोइन लेकर आई हैं। बाजार में नशीले पदार्थ की कीमत 45 लाख रुपये आंकी गई है। एक महिला निशा के खिलाफ पहले भी मादक द्रव्य पदार्थ तस्करी का मामला सामने आ चुका है।
विस्तार………..
45 लाख की हेरोइन लेकर आईं दो महिलाओं को रोहतक पुलिस ने काबू किया है। दोनों महिलाएं रोहतक के खोखराकोट की रहने वाली हैं। एक के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि, सीआईए प्रथम प्रभारी अनेश को सूचना मिली कि दो महिलाएं नशीला पदार्थ बेचने का काम करती हैं और गुरुवार शाम को खरावड़ बाईपास पुल के नीचे खड़ी हैं।
आपको बता दें कि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो महिलाओं को शक के आधार पर हिरासत में लिया। पूछताछ में महिलाओं की पहचान खोखराकोट की कबीर कॉलोनी निवासी निशा व रैनकपुरा निवासी सरोज के तौर पर हुई। सूचना देकर डीएसपी महेश कुमार को बुलाया गया। उनकी मौजूदगी में महिला स्टाफ ने जब तलाशी ली तो सरोज व निशा के पास से 225-225 ग्राम हेरोइन मिली। आरोपियों के खिलाफ आईएमटी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि, आरोपी महिलाएं दिल्ली के मजनूं के टीले से 450 ग्राम हेरोइन लेकर आई हैं। बाजार में नशीले पदार्थ की कीमत 45 लाख रुपये आंकी गई है। एक महिला निशा के खिलाफ पहले भी मादक द्रव्य पदार्थ तस्करी का मामला सामने आ चुका है। अब पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि, इतनी बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ कौन रोहतक भेज रहा है। महिलाओं को कहां-कहां माल सप्लाई करना था।
जांच में यह भी पता चला है कि, दोनों महिलाएं दिल्ली से हेरोइन लेकर रवाना हुईं। स्पेशल गाड़ी में पकड़े जाने की ज्यादा संभावना रहती थी। ऐसे में 150 रुपये प्रति सवारी किराया देकर कार से रोहतक पहुंचीं। रोहतक पहुंचने पर खरावड़ बाईपास पर उतर गईं। वहां खोखराकोट जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थीं। तभी पुलिस ने दोनों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया।
नशे के लिए सिटी व सब्जी मंडी थाना एरिया अतिसंवेदनशील शहर में नशा तस्करी व खरीद-फरोख्त के मामले सिटी व सब्जी मंडी एरिया में ज्यादा मिलते हैं। खासकर खोखराकोट, करतारपुरा, रैनकपुरा, कबीर कॉलोनी से ज्यादा केस पकड़े जाते रहे हैं। पाड़ा मोहल्ला, तेज कॉलोनी, हिसार रोड के अलावा गांधी कैंप में भी कई बार एनडीपीएस एक्ट के मामले सामने आ चुके हैं।