
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: गोवंश संरक्षण के लिए भले ही योगी सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी योजनाएं लागू की गई है, लेकिन महराजगंज कस्बे के जसवंत्री देवी मंदिर परिसर में एक गाय विगत 3 दिनों से पैरों से घायल होकर पड़ी हुई थी, लेकिन कोई इसकी सुध नहीं ले रहा था।
आपको बता दें कि, यह जानकारी जब व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल को हुई तो वह तत्काल पशु चिकित्सालय महराजगंज के पास पहुंचे और पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ एके कनौजिया से पूरी बात बताइ इसके बाद अस्पताल से गई टीम ने गाय का समुचित उपचार करना प्रारंभ कर दिया है।