
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: मुख्य चिकित्साधिकारी कक्ष में पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 जनपद सलाकार समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला महिला चिकित्सालय की अधीक्षक रेनू चैधरी ने समिति के सदस्यों से कहा कि बेटियां भारत की शान होती है इन बच्चों को पढ़ा लिखाकर जागरूक कर आगे बढ़ाये। जब इन्सान को मां, बहन, पत्नी चाहिए तो फिर बेटी क्यों नही चाहिए। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसूति पर्व निदान तकनीकी, लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम सरकार का बेटियों के सरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण अधिनियम है, इसके तहत बेटियों के संरक्षण का अधिकार प्रदान किया है। इसके तहत गर्भ में लड़का और लडकी की जांच करना/कराना कानून अपराध है। ऐसी किसी भी जगह कन्याओं के विरूद्ध सूचना मिलती है उसको जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट जनपद स्तरीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष रेनू चैधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. खालिद रिजवान, सदस्य डाॅ अल्ताफ हुसैन रेडियोलाजिस्ट, डाॅ0 राजेन्द्र शर्मा बाल रोग विशेषज्ञ, उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, सुश्री मीनू त्यागी, श्रीमती पद्मजा मिश्रा, प्रभा द्विवेदी व जिला शासकीय अधिवक्ता आदि सहित सभी एसडीएम को बता सकते है।
आपको बता दें कि, उन्होंने कहा बिना पंजीकरण अल्ट्रासाउंड केन्द्र चलाना कानून अपराध है। गर्भ में लड़का/लडकी की जांच हेतु किसी प्रकार का प्रचार प्रसार करना कानूनी अपराध है। सभी लोग मिलकर प्रयास करे कि कानून कि कन्यों, बेटियों आदि का संरक्षण करें।
बैठक में सदस्यों द्वारा एजेण्डा बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति की अध्यक्ष रेनू चैधरी ने कहा कि जो भी बैठक के प्रस्ताव/एजेण्डा बिन्दु सदस्यों के विचार जानकर ही उनका अनुमोदन किया जायेगा। इसके अलावा बैठक में रखे गये नवीन खोले जाने वाले डायग्नोस्टिक सेंटरों की पत्रावलियों पर भी विस्तार से देखा गया। उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार सदस्य सहित आदि सदस्यों द्वारा प्रस्तुत पत्रावलियों में लगे शैक्षिक अंक पत्रों के प्रतियों को किसी राजपत्रित अधिकारियों/स्वतः प्रमाणित कराकर दी जाए इसके अलावा सभी तकनीकी जांच अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 खालिद रिजवान व डाॅ अल्ताफ द्वारा किया जाए। इसके अलावा सदस्यों द्वारा आमजन को इस एक्ट के बारे में जानकारी हो अपनी शिकायत समिति से कर सके सभी नर्सिंग होम अस्पताल में इस समिति के सदस्य का बोर्ड मो0नं0 सहित लगवाया जाए। इसके अलावा कोरोना टीकाकरण व जागरूकता के पोस्टर भी लगवाया जाए। बैठक में डीएस अस्थाना, सूचना के मो0 राशिद भी उपस्थित रहे।