
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: तहसील से देर शाम घर वापस लौट रहे अधिवक्ता के सहायक की बाइक को दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे अधिवक्ता का मुंशी गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे सीएचसी महराजगंज ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव पोखरनी के रहने वाले भगवान भास्कर त्रिवेदी 55 पुत्र गोकरण नाथ तहसील महराजगंज में वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह के सहायक के रूप में मुंशी का काम करते हैं। परिजनों ने बताया कि, कस्बे से काम निपटाने के बाद वह अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे, तभी महराजगंज हैदरगढ़ रोड पर सुखई पुरवा के पास पीछे से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, और वह बाइक समेत सड़क पर जा गिरे। आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। यह घटना आज रात 8:00 बजे की है।