
रजनीकान्त अवस्थी
बचत ही किसी भी परिवार के लिए उन्नति का आधार है। स्वयं सहायता समूह अपने द्वारा एकत्रित थोडी-थोडी निरन्तर बचत को बैंकों के साथ जोड़कर अपना स्वरोजगार अपनाकर अपने परिवार को उन्नति के पथ पर ले जा सकते है। यह बात क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, रायबरेली उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तगर्त गठित स्वयं सहायता समूह के 04 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के समापन के समय आचार्य अनूप कुमार द्वारा कही गयी हैं।
आपको बता दें कि, संस्थान पर विकास खण्ड-लालगंज, खीरों, अमावां के स्वयं सहायता समूहों को दिनांक 01 से 04 दिसम्बर 2021 तक आयोजित प्रशिक्षण के अन्तिम दिन यानी कल डी0सी0 उपायुक्त स्वतःरोजगार जी0पी0 कुशवाहा द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए आशीष वचन देकर समापन किया गया।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रुप में कामिनी, प्रिया द्विवेदी द्वारा 30 प्रतिभागियोें को प्रशिक्षण दिया गया। सत्र का संचालन एस0एस0 राणा एवं प्रतिभागियों को प्रतिदिन डी0एम0एम0 शैलेष तिवारी द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के प्र0प्र0अ0 रघु राज एवं सत्र प्रभारी एस0एस0 राणा, सहायक सत्र प्रभारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण में समय-समय पर सहयोग कर प्रशिक्षण कायर्क्रम को सफल बनाया।