
●ईवीएम/वीवीपैट के संचालन हेतु मतदाताओं को करेंगी जागरूक एलईडी वाहन।
●एक माह तक एलईडी प्रचार वाहन मतदाताओं को ईवीएम/वीवीपैट संचालन के लिए करेंगी जागरूक।
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में मतदाताओं को इलेक्ट्रानिक्स वोटिंग मशीन, वीवीपैट के संचालन के सम्बन्ध में जागरूकता के उद्देश्य से उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) अमित कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से 3 एलईडी युक्त प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
आपको बता दें कि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि, एलईडी युक्त प्रचार वाहनों से जनपद में प्रत्येक मतदान केन्द्र, बूथ, भीड़-भाड़ स्थानों/ बाजारों में मतदाताओं को मताधिकार करने, ईवीएम/वीवीपैट के संचालन मतदान करने की प्रक्रिया के लिए जागरूकता किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एलईडी युक्त प्रचार वाहन आगामी 1 माह तक जनपद की प्रत्येक विधान सभा के सभी बूथों पर संचालित होगी। प्रचार वाहन में इलेक्ट्रॉनिक वोटर मशीन/वीवीपैट के साथ मास्टर ट्रेनर भी उपस्थित रहेंगे। जो मतदाताओं को ईवीएम के संचालन के बारे में बतायेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मद्देनजर ईवीएम/वीवीपैट की जागरूकता एवं प्रशिक्षण के अन्तर्गत सभी एलईडी वैन जनपद की 6 विधानसभाओं के प्रत्येक मतदेय स्थल एवं मुख्य बाजारों तथा चौराहों पर ईवीएम/वीवीपैट की जागरूकता के लिए मतदाताओं को जागरूक करेंगी।
इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह एवं निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहें।