
●प्रस्ताव के चयन में डीएम का निर्णय अंतिम होगा मान्य।
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जनपद रायबरेली के निराश्रित उपेक्षित व आवश्यकता वाले बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण के उद्देश्य से बच्चों के संरक्षण एवं पुनर्वास के क्षेत्र में कार्यरत पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त संस्थाओं एवं व्यक्तियों से किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत उपयुक्त सुविधा/उपयुक्त व्यक्ति के रूप में चयन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते है।
आपको बता दें कि, इच्छुक संस्थाएं एवं व्यक्ति अपना प्रस्ताव 20 दिसंबर 2021 की सायं 5 बजे तक जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, विकास भवन, रायबरेली को प्रेषित कर सकते है। शासनादेश एवं आवेदन पत्र की प्रति कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है, इसकी प्रति जनपद रायबरेली की एन0आई0सी0 की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। प्राप्त प्रस्ताव के चयन में जिलाधिकारी रायबरेली का निर्णय अंतिम, मान्य होगा।
यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रायबरेली ने दी है।