
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: भले ही विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम और तिथियां घोषित ना हुई हो, लेकिन प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। आगामी विधानसभा चुनाव और बाबरी मस्जिद ढांचा ध्वंस की 6 दिसंबर की बरसी से पहले उप जिलाधिकारी की अगुवाई में महराजगंज कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि, इस मौके पर उप जिलाधिकारी शालिग्राम वर्मा ने कहा कि, आने वाला समय प्रशासनिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस दौरान समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की जिम्मेदारी ज्यादा है कि, वह अपने अपने क्षेत्रों में समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग करें। जो भी अराजक तत्व या समाज में सद्भाव बिगाड़ने वाले तत्व हैं, उनको चिन्हित करके गोपनीय तरीके से इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दें। ताकि समय रहते उन पर लगाम कसी जा सके।
इस मौके पर प्रभारी कोतवाल नारायण कुशवाहा ने कहा कि, समाज में अकेले पुलिस कुछ नहीं कर सकती, शांति व्यवस्था बनाए रखने में अच्छे नागरिकों और जनप्रतिनिधियों का सह योग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि, अशांति फैलाने वाले और असामाजिक तत्वों के नामों की सूचना देने वालों का नाम उजागर नहीं किया जाएगा, और ऐसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर ज्योना प्रधान उमेश कुमार उर्फ कुन्नू, जमुरावां प्रधान प्रतिनिधि दीपू यादव, कुबना प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह, बसकटा प्रधान दयाशंकर निर्मल, कुसुढ़ी सागर पुर प्रधान ब्रजकिशोर सिंह, इंदौरा प्रधान महमूद अली, लवलेश कुमार, नीरज, हाजी जिया उल हक समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन को पूरा सहयोग देने का वादा किया।