
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के ओथी गांव में विगत 1 दिसंबर को विवाहिता की मौत के मामले में विवाहिता के पिता ने सवालिया निशान लगाते हुए मामले की जांच कराने की मांग को लेकर शिकायती पत्र दिया है।
आपको बता दें कि, पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में थाना हरचंदपुर के गांव टेरी मनियाटीकर के रहने वाले रामदयाल पुत्र ब्रिज भूषण ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि, उसकी पुत्री आशा देवी का विवाह महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के ओथी गांव में 10 वर्ष पहले हुआ था, उसे सूचना मिली की विगत 1 दिसंबर को उसकी पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है, और ससुराली जनों ने आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।
यह भी आरोप है कि, उसे सूचना भी नहीं दी गई, भुक्तभोगी ने मामले में जांच कराकर न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है।
उधर इस मामले में कोतवाली पुलिस से संपर्क किया गया तो पता चला कि, इस तरह का कोई मामला अभी तक कोतवाली नहीं पहुंचा है। जैसे ही शिकायत प्राप्त होती है, जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।