
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने दिव्यांगज सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन), यू0डी0आई0डी0 कार्ड योजना, शल्य चिकित्सा योजना, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण, संचालन योजना से दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने हेतु चिन्हांकन शिविर एवं कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जनपद के दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरणों का वितरण कार्यक्रम आज 3 दिसम्बर 2021 ‘‘विश्व दिव्यांग दिवस’’ को पूर्वान्ह 11ः30 बजे विकास खण्ड राही, परिसर रायबरेली में सम्पन्न कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त चिकित्सीय सुविधा यथा चिकित्सकों की टीम व एम्बुलेंस की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है।
अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका द्वारा कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल व मोबाइल शौचालय आदि की व्यवस्था चाक-चौबंद है, तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांग लाभार्थियों को निःशुल्क सहायक उपरकरण एवं जलपान आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित है।