
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: थाना क्षेत्र में कन्नावा गांव के निकट लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर टेंपो में स्कार्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में बैठी सवारियों एक बच्चा सहित तीन लोग घायल हो गए।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से वापस लौटे एक दंपति मनोज कुमार 28 पुत्र रामकिशन तथा उनकी पत्नी पूनम 25 व उनका 5 साल का बेटा आनंद निवासी रूप खेड़ा थाना हरचंदपुर दिल्ली से वापस आकर बछरावां से एक टेंपो में बैठकर हरचंदपुर की ओर जा रहे थे, जैसे ही वह कन्नावा मोड़ के पास पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार इसकारपिओ ने आगे चल रहे टेंपो को ओवरटेक करने के चक्कर में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में टेंपो में बैठे 3 लोग घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं स्कॉर्पियो भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
थाना अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया है कि, दोनों चालक पुलिस की गिरफ्त में है, तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।