
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के कक्केपुर हलोर के बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व सेक्टर सचिव रामबहादुर लोधी पूर्व प्रधान प्रत्याशी की दादी का देर रात लंबी बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया। जिसकी जानकारी होने पर बछरावां विधानसभा की संभावित बसपा प्रत्याशी लाजवंती कुरील सेक्टर सचिव के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्ति की और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
आपको बता दें कि, लाजवंती कुरील ने परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बधाया व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया, उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
शोकाकुल परिवार के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व जिला संगठन मंत्री अशोक भारती, जिला कोषाध्यक्ष पारथ द्विवेदी, विधानसभा अध्यक्ष रत्नेश कुमार चौधरी, जिला सचिव श्याम सुंदर मौर्य, जिला सचिव संतोष कुमार गौतम, विधानसभा उपाध्यक्ष इंजीनियर शिवांशु राव, विधानसभा महासचिव नीरज पासी, सेक्टर अध्यक्ष त्रिलोकी गौतम, गुरु प्रसाद लोधी, अमृत लाल, अनूप द्विवेदी, विधानसभा संयोजक ब्राह्मण समाज भाईचारा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
इनसैट…….अपनी सोशल इंजीनियरिंग के दम पर यूपी की सत्ता हासिल कर चुकी बीएसपी के सितारे विरोधी गर्दिश में जरूर मान रहे हैं, लेकिन टिकट वितरण में सामाजिक फॉर्मूले पर अमल कर नीला खेमा बिना शोर शराबे के चुनावी तैयारी को अमलीजामा पहनाने में जुटा है। यहां रायबरेली के बछरावां विधानसभा की बात की जाए तो बीएसपी की प्रत्याशी लाजवंती कुरील के बेटे सुधांशु राव के मुताबिक सबसे पहले बीएसपी ने यहां से अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। आपको यह भी बता दूं कि, दलित बाहुल्य बछरावां विधानसभा में बसपा की प्रत्याशी लगभग फाइनल हैं। रायबरेली में अब तक बीएसपी ने एक सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषित कर दिए हैं।
यहां से बीएसपी की प्रत्याशी लाजवंती कुरील सरल व मृदुभाषी स्वभाव की महिला है, यह लगातार पिछले कई महीनों से क्षेत्र का दौरा कर लोगों से मुलाकात कर रही हैं और बीएसपी की पूर्ववर्ती सरकार में कराए गए कार्यों को लोगों के बीच रखकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रही है।