
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: सीएचसी महराजगंज में तैनात तीन स्वास्थ्य कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के बाद आज एक कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें विदाई दी गई। तीनों कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया।
आपको बता दें कि,महराजगंज सीएससी में तैनात कनिष्ठ लिपिक सुशील त्रिपाठी, स्वास्थ्य सहायक राम नारायण सिंह तथा चौकीदार राम हित लोधी को सेवानिवृत्त होने के बाद सीएससी सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीएचसी अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन ने कहा कि, तीनों कर्मचारियों ने पूरे मनोयोग से नियम कानून और अनुशासन का पालन करते हुए बेहतरीन सेवा करके जनता का दिल जीता है, वहीं सहयोगी कर्मचारियों और अधिकारियों का भी सम्मान किया है, तीनों ही कर्मचारी पूरी तरह स्वस्थ होकर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। यह हमारे लिए खुशी का विषय है।
उन्होंने तीनों कर्मचारियों के आगामी सुखद जीवन की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर भावेश यादव, डॉ वीके श्रीवास्तव, डॉ अनिल भारद्वाज, फार्मासिस्ट अनिल कुमार, पीके श्रीवास्तव, डीके नेत्र सहायक, राजेश कुमार चौरसिया, सलिल सिंह, अशोक यादव, ऋषि कुमार यादव, अनिल श्रीवास्तव फार्मासिस्ट अनिल सिंह वार्ड बॉय आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
सेवानिवृत्त हुए तीनों कर्मचारियों को फूल मालाएं पहनाकर उपहार भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।