
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के गांव डीहा नरई मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में खेतों की ओर गई एक 16 वर्षीय किशोरी संदिग्ध अवस्था में बेहोश मिली। सूचना मिलने पर परिजन तत्काल उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर विषाक्त पदार्थ सेवन करने की आशंका जताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
आपको बता दें कि, गांव निवासी राम अधीन पासी की 16 वर्षीय पुत्री चांदनी अपराहन घर से खेत जाने की बात बता कर निकली थी। अचानक रास्ते में वह बेहोश हो गई, सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। तत्काल उसे सीएचसी महराजगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसकी हालत पर संदेह जताया कि उसने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है। हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।