
सार……..
●कोरोना बचाव, जागरूकता, व स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शत प्रतिशत करे वैक्सीनेशन-नोडल।
●गौ-आश्रय स्थलों पर समस्त व्यवस्थाओं को रखे दुरूस्त-कंचन वर्मा।
●असंगठित श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड बनाने का लक्ष्य करे पूर्ण।
विस्तार………
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जनपद की नोडल अधिकारी प्रबंध निदेशक उ0प्र0 मेडिकल सप्लाइज कॉर्पोरशन लि0 कंचन वर्मा ने बचत भवन के सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि, सरकार के शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई शिथिलता न बरती जाए। इसके अलावा कोविड-19 कोरोना संक्रमण महामारी को दृष्टिगत रखते हुए बचाव, जागरूकता, वैक्सीनेशन आदि स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए कार्य किया जाए।
आपको बता दें कि, नोडल अधिकारी प्रबंध निदेशक उ0प्र0 मेडिकल सप्लाइज कॉर्पोरशन लि0 कंचन वर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीरेन्द्र सिंह को निर्देश दिये कि, लक्ष्य से ज्यादा कोरोना वैक्सीनेशन करने का प्रयास करे तथा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जाए। सभी सीएचसी, पीएचसी पर वॉल पेंटिंग कराने के निर्देश भी दिये।
नोडल, प्रबंध निदेशक ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को समस्त गौ-आश्रय स्थलों पर समस्त व्यवस्थाओं ठंड को देखते हुए सुदृढ रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि, निर्माण व विकास के कार्यों में गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की अनदेखी न होने दें। जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही आम जनमानस को न्याय दिलाने में त्वरित कार्यवाही की जाए। श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि, असंगठित श्रमिकों का अधिक से अधिक ई-श्रम कार्ड बनाकर लक्ष्य को पूर्ण किया जाए।
जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि, माह दिसम्बर 2021 में प्रति कार्ड 01 किग्रा0 दाल, साबुत चना, 01 किग्रा0 आयोडाइज्ड नमक एवं 01 लीटर खाद्य (यथा सरसो तेल, रिफाइण्ड) निःशुल्क वितरण किया जाएगा। निशुल्क खाद्य वितरण की कार्यवाही नियमानुसार की जाए।
नोडल अधिकारी को बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 गजेन्द्र सिंह, डीडीओ एस0एन0 चौरसिया, डीपीआरओ, उपनिदेशक कृषि, नगर पालिका ईओ आदि ने कम्युनिटी शौचालय, मनरेगा रैन वाटर हार्वेस्टिंग, संचारी रोग नियंत्रण, आयुष्मान गोल्डन कार्ड आदि विभागीय कार्यो की प्रगति से अवगत कराया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने नोडल अधिकारी कंचन वर्मा को जनपद के कराये गये विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह सहित ईओ, नगर पालिका आदि जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।