
सार………
●एमएनसीयू के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर आयोजित की गई 2 दिवसीय कार्यशाला।
विस्तार…….
अंगद राही
शिवगढ़/रायबरेली: कम्युनिटी एम्पावरमेंट लैब ‘सक्षम शिवगढ़’ की वैज्ञानिक सलाह एवं तकनीकी सहयोग व एनएचएम उत्तर प्रदेश सरकार के समन्वित सहयोग से बुलंदशहर के जिला कस्तूरबा महिला चिकित्सालय में बन प्रदेश के अत्याधुनिक एमएनसीयू के क्रियान्वयन हेतु कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब ‘सीईएल’ द्वारा 2 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का संचालन सीईएल की नर्सिंग कोच सीमा यादव व उनकी सहयोगी अग्रिमा कमलेश और प्रिया चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
आपको बता दें कि, कार्यशाला के पहले दिन 25 स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया। कार्यशाला में स्टाफ नर्स और वार्ड आया को एमएनसीयू ‘मदर एण्ड न्यू बोर्न केयर यूनिट’ के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्हें केएमसी ‘कंगारु मदर केयर’ के 5 तत्वों से नवजात शिशु को प्राप्त होने वाले सुरक्षा कवच पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इसके साथ ही केएमसी चेन और अस्पताल से डिस्चार्ज के समय मां और परिजनों की काउंसलिंग पर चर्चा की गई। कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब की नर्सिंग कोच सीमा यादव ने बताया कि, कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अस्पताल के स्टाफ को एमएनसीयू के प्रभावी संचालन हेतु दक्ष कराना है। सीमा यादव ने बताया कि 2 दिवसीय कार्यशाला 29 और 30 नवम्बर को आयोजित होनी है कार्यशाला के पहले दिन जहां 25 लोगों ने प्रतिभाग किया। वहीं दूसरे दिन भी कार्यशाला में 25 लोग प्रतिभाग करेंगे।