
●आरेडिका आरपीएफ के लापरवाही की खुली पोल।
●सारी सुरक्षा प्राइवेट कंपनी निगम को सौप कर घर में सोते है आरपीएफ कर्मी।
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र लालगंज के रेलकोच आवासीय परिसर सहित आठ घरो में चोरी की घटनायें हुई है। रविवार देर रात हुई इन घटनाओं की जानकारी सोमवार की सुबह लोगों को मिली। रेलकोच में पहली बार हुई बडी तादाद में चोरी की घटनाओं ने रेलकोच आरपीएफ फोर्स और गेट पर तैनात सुरक्षा बल की चौकसी की कलई खुल गयी है।
आपको बता दें कि, रेल कोच कालोनी के टाइप 4 में रहने वाले योगेस कुमार गुप्ता के घर से चार सोने की जंजीर, एक सोने का हार, चार सोने की चूडी सहित चार हजार रूपये नगद चोरी हुआ है। अरूण कुमार राय के आवास से मात्र चार हजार रूपये चोरी हुये है। जबकि उमेस दुबे के यहां ताला टूटा है, लेकिन चोरी नही हुयी है। शिव शंकर विस्वकर्मा के घर से 12 हजार रूपये नगद और एक गैस सिलेंडर चोरी हुआ है।अनूप जोहरी के घर हुयी चोरी के बाबत पता नही चल सका है।
इसके अलावा गोविन्द सिंह के घर भी ताला टूटा है, लेकिन चोरी नही हुयी है। केके श्रीवास्तव के घर से चोरों ने चार लाख 50 हजार रूपये नगदी पार कर दिया है। यह सभी रेलकोच के कर्मचारी है। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया है।
वहीं लालगंज कस्बे के पूरे चक पंचम सिंह की गुडिया पत्नी राधेस्याम के यहां भी चोरी की घटना हुयी है। चोरों ने 6 हजार रूपये नगदी सहित 50 हजार रूपये का जेवर पार कर दिया है।
उल्लेखनीय तथ्य यह भी है कि, सभी घरो मे ताला बन्द था।घर मालिक कहीं न कहीं गये हुये थे। कई घरों में हुई चोरी की घटनाओं से क्षेत्र मे हडकम्प व्याप्त है। अब देखना यह है कि, लालगंज पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा कर पाती है या फिर चोरी की घटनायें कागजी अभिलेखो में ही दर्ज होकर रह जायेंगी।