
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: गत वर्ष की भांति वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिला योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता (बालक/बालिका) का आयोजन 29 एवं 30 नवम्बर 2021 को स्थान मोती लाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में आयोजित किया जा रहा है।
आपको बता दें कि, 29 और 30 नवंबर 2021 को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में विकास खण्डों के विजेता खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे। जिसमें खेल विधाओं में वालीबाल, एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन एवं कबड्डी आयोजित की जायेगी। यह जानकारी युवा कल्याण विभाग के व्यायाम प्रशिक्षक राम किशोर द्वारा दी गई है।