
रजनीकांत अवस्थी
शिवगढ़/रायबरेली: आधार कार्ड अब लगभग हर शासकीय योजना के लिए अनिवार्य दस्तावेज के रूप में हो गया है। बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए परिजनों को परेशान होना पड़ता था। जिसको देखते हुए सरकार ने सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों पर आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र शिवगढ़ में आधार कार्ड बनने शुरू हो गए हैं, अब आधार कार्ड बनवाने के लिए क्षेत्र के लोगों को इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा।
आपको बता दें कि, कोविड-19 की दूसरी लहर से पूर्व शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र शिवगढ़ व कम्पोजिट विद्यालय गूढ़ा में आधार कार्ड बनाए जा रहे थे, किंतु कोरोना काल में आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य ठप हो था। वहीं कोरोना के दूसरी लहर के बाद कम्पोजिट विद्यालय गूढ़ा में तो आधार कार्ड बनाए जाने लगे थे, किंतु ब्लॉक संसाधन केंद्र में आधार कार्ड नही बनाए जा रहे थे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र शिवगढ़ में पुनः आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य शुरू हो गया है। हालांकि पहले दिन सिर्फ 5 बच्चों के ही आधार कार्ड बनाये जा सके।
केआरपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि, ब्लॉक संसाधन केंद्र शिवगढ़ में आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पहले दिन 5 बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए। उन्होंने बताया कि ब्लॉक संसाधन केंद्र शिवगढ़ में सिर्फ छात्र-छात्राओं के ही आधार कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि, पहले परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के, फिर वित्तीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के बच्चों के, फिर मान्यता प्राप्त बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि, विद्यालय में बच्चों का नामांकन करने के बाद प्रेरणा एप पर नामांकन करना पड़ता था। जिसमें आधार कार्ड नम्बर का कालम था, इसलिए बगैर आधार कार्ड वाले बच्चों का प्रेरणा पर नामांकन नही हो पा रहा था।