
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं, जिनकी चर्चा वैश्विक स्तर पर हुई है। पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं, जो सीधे तौर पर पार्टी और केंद्रीय नेतृत्व की इच्छाशक्ति को जाहिर करती हैं। उक्त उद्गार भाजपा नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार के गांवो में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत लगाए गए चौपालों में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए हैं।
आपको बता दें कि, भाजपा नेता अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के मेल्खा साहब, भेलाई, बछोरा, गोविंदपुर माधव, पूरे डीह, रामपुर बरारा, बनपुरवा, बरारा बुजुर्ग आदि गांवो में चौपाल लगाकर, नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क कर लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताई, एवं उनकी समस्याएं सुनी, इसके उपरांत सभी को मोबाइल के द्वारा भाजपा का सदस्य बनाया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि, भाजपा देश का ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है।
भाजपा में करोड़ों लोगों की आस्था है, भाजपा राष्ट्र के निर्माण के लिए काम करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को मजबूत करने में लगे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना का लाभ हर जरुरतमंदो को मिल रहा है। योगी सरकार उत्तर प्रदेश में 30 से अधिक जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रही है। घर- घर स्वच्छ जल पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। श्री सिंह ने कहा कि, ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है। हम इनके हर सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे। 2022 के चुनाव में जनता निश्चित ही ऊंचाहार विधानसभा में कमल खिलाने का काम करेगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता डीएन पाठक, राधेश्याम यादव, भोला साहू, राजाराम यादव, सीपी श्रीवास्तव, अमित यादव, मुकेश जयसवाल, अतुल शर्मा, सूरज कुमार,रामदेव साहू,धर्मेंद्र पटेल, शिवम पटेल, संतोष पाल, पवन मौर्य, शीतला प्रकाश साहू, बैजनाथ यादव, शिव बहादुर यादव, शत्रुघन सिंह, उत्तम सिंह, प्रेम नारायण तिवारी, राजू गुप्ता, दिलीप तिवारी, राज बहादुर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।