
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: पुलिस अधीक्षक रायबरेली के द्वारा पुलिस को निरोधात्मक कार्यवाही में तेजी लाए जाने के निर्देश पर महराजगंज कोतवाली पुलिस ने अमल करते हुए शुक्रवार को भी 4 मामलों में फौरी कार्यवाही करते हुए शांति भंग की आशंका में 13 लोगों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया है। जहां से मजिस्ट्रेट द्वारा भारी मुचलका पर पाबंद करते हुए उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है।
आपको बता दें कि, पहला मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव कन्शी पुर घेरा का बताया गया है, यहां पर एक पक्ष के रामबरन पुत्र दुखी प्रसाद और दूसरे पक्ष के जगदेव पुत्र कन्हैयालाल के बीच जमीनी विवाद को लेकर पहले कहासुनी हुई, उसके बाद मामला मारपीट पर पहुंच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रामबरन तथा जगदेव को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरा मामला पूरे मेहरबान मजरे ओया का है। यहां के रहने वाले राजेश कुमार यादव ने ग्राम समाज की सार्वजनिक जमीन पर कब्जा कर रखा था। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो वह अमादा फौजदारी हो गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं तीसरा मामला पहरावा गांव के रामसेवक पुत्र रामचरन व उदय राज पुत्र रामसेवक तथा दूसरे पक्ष के रामप्रसाद पुत्र राम सुमरन के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। मारपीट पर आमादा तीनों लोगों को पुलिस ने मौके पर जाकर गिरफ्तार कर लिया।
जबकि चौथे मामले में पूरे शिव बक्स मजरे जमुरावां गांव के रहने वाले एक पक्ष के शिव बरन तथा शिवकरण पुत्र गण मातादीन का दूसरे पक्ष के राममिलन पुत्र चौधरी, सूरजभान पुत्र राम मिलन, राम किशुन पुत्र राम शंकर, कलावती पत्नी राममिलन तथा शिव कुमार पुत्र राम शंकर के मध्य जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार की सुबह कहासुनी हुई, उसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर मारपीट पर आमादा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को उप जिला अधिकारी महराजगंज के न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां न्यायालय द्वारा भरी जमानत राशि देने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है।