
जहरखुरानी का शिकार अशोक कुमार, फोटो: एसके इंडिया न्यूज़
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: अगर आप बस या ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो किसी भी अपरिचित या अनजान सहयात्री से खाने पीने की किसी चीज का सेवन मत करें, ऐसा आपके लिए बहुत घातक हो सकता है।
आपको बता दें कि, ऐसा ही एक हादसा महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सलेथू गांव के रहने वाले अशोक कुमार 37 पुत्र राम मनोहर के साथ घटित हुआ है, जबकि दिल्ली दिल्ली से कमा कर घर वापस लौट रहे अशोक कुमार को बगल में बैठे अपरिचित सहयात्री ने प्रेम भाव दिखाकर जहरीली चाय पिला दी। जब अशोक कुमार बेहोश हो गया, तो सहयात्री उसके पास जेब में रखा ₹5000 नगद, मोबाइल, अंगूठी, चेन सब कुछ लूट कर चलता बना।
गनीमत यह रही कि, बर्थ में ही बैठे क्षेत्र के एक व्यक्ति ने लखनऊ में उसे पहचान लिया और घरवालों को सूचना दी। घरवालों ने पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती करके इलाज कराया तब जाकर उसकी जान बची।
आपको यह भी बता दें कि, अशोक कुमार दिल्ली के बोर्ड क्लब में माली का काम करता है। बीते दिनों उसकी एक मुकदमे में तारीख थी, मुकदमे की तारीख पर पहुंचने के लिए उसने आनंद विहार अंतर राज्यीय बस अड्डे से लखनऊ के लिए बस पकड़ी, अशोक कुमार बताते हैं कि, उनके बगल में बैठे सहयात्री ने रास्ते में मित्रता बनाकर आग्रह करके चाय पिला दी। इसके बाद क्या हुआ उन्हें नहीं पता चला। जब बस लखनऊ पहुंची वह बेहोशी की दशा में था। बस के ड्राइवर और कंडक्टर यह देखकर दंग रह गए, गनीमत यह रही इसी बस में उसके पड़ोस के गांव पाराकला का रहने वाला रामू नामक युवक भी यात्रा कर रहा था, उसने उसे पहचान लिया और किसी तरह उसके घर वालों को सूचना दी।
घरवाले तत्काल लखनऊ पहुंचे और अशोक कुमार को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए। जहां उपचार के बाद उसे होश आया। अशोक कुमार ने बताया कि, उसके पास ₹5000 नगद, मोबाइल टच के साथ-साथ दो अंगूठी और चैन भी सोने की पहना था, जिसे जहरीली चाय पिलाने वाला व्यक्ति लेकर चलता बना। हालांकि मामले की सूचना उसने पुलिस को दी है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है।