
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली पुलिस ने विगत 10 तारीख को क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीय किशोरी को जबरन अगवा किए जाने के मामले में नामजद और वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अभियुक्त को हलोर कस्बे से दबोचने का दावा करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि, कोतवाली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी को पूरे कहारन मजरे हलोर गांव के रहने वाले राजेंद्र कुमार पुत्र श्रवण कुमार ने विगत 10 नवंबर 2021 की रात जबरन अगवा कर लिया था। जिसकी रिपोर्ट किशोरी के पिता द्वारा महराजगंज कोतवाली में दर्ज कराई गई थी, हालांकि पुलिस ने लड़की को ढूंढ निकाला था, और 22 तारीख को उसे सकुशल बरामद कर लिया था, लेकिन अभियुक्त भाग निकला था। इसी क्रम में वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव मुखबिर की सूचना पर हलोर कस्बे से ही आरोपी राजेंद्र कुमार पुत्र श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया, और उसे जेल भेज दिया है।