
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में जमीनी विवाद को लेकर मरने मारने पर उतारू 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि, कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक पहला मामला पूरे दीवान मजरे पिंडारी कला का है, यहां दो पक्ष जमीनी विवाद में लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे को मारने पर आमादा हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष से संतराम और उसके भाई ओम प्रकाश तथा दूसरे पक्ष से सुरेश चंद्र और उसके भाई रमेश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरा मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव इमामगंज मजरे खैराना का है। यहां भी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष संघर्ष पर उतारू थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष से शब्बन खान पुत्र क्षल्लन तथा दूसरे पक्ष के राजा राम पुत्र प्रभु को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाठी डंडे बरामद कर लिए।
जबकि तीसरा मामला कोतवाली क्षेत्र के बरवलिया मजरे कक्केपुर का है। यहां पर आम रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में यह पाया कि, रामकेवल पुत्र शंभू सरेआम जाजती कर रहा था, और आम रास्ते पर कब्जा कर रखा था। पुलिस ने उसे भी हिरासत में लेकर शांति भंग की आशंका में जेल भेज दिया है।
कोतवाल नारायण कुशवाहा का कहना है कि, कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है। कानून का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।