
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध एक लड़की को जबरन अगवा किए जाने तथा लड़की की खोज में गए पिता को गाली-गलौज कर जान से मार देने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक पिता ने न्यायालय में दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि, विगत 14 अगस्त की शाम जब वह घर पर मौजूद नहीं था, तथा रिश्तेदारी में एक निमंत्रण के कार्यक्रम के सिलसिले में लड़कों और पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गया हुआ था, तभी पड़ोस के गांव आलिमगंज मजरे जयोना का रहने वाला सूरजपाल उसके घर पहुंचा और तमंचे की नोक पर उसने उसकी 20 वर्षीय पुत्री को मय जेवरात जबरन अगवा कर लिया। निमंत्रण से लौटने के बाद उसकी दूसरी पुत्री ने वाकया बताया तो भुक्तभोगी अपने लड़के के साथ दूसरे पक्ष के सूरजपाल के घर पहुंचा और लड़की तथा जेवर वापस करने की मांग की।
आरोप है कि, वहां मौजूद सूरजपाल और उसके पिता शीतला प्रसाद तथा शीतला प्रसाद की पुत्री गुड़िया ने जेवरात और लड़की को वापस करने से मना करते हुए ना उसे केवल भद्दी भद्दी गालियां दी, बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। भुक्तभोगी मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा, लेकिन दूसरे पक्ष के दबाव में पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके पश्चात भुक्तभोगी ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने पीड़ित पक्ष की फरियाद सुन कर महराजगंज पुलिस को मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इसी क्रम में पुलिस ने आज तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाल नारायण कुशवाहा का कहना है कि, न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना कर मिले तथ्यों के आधार पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।