
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने 75वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त-2021 को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग व सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल पालन के साथ ही स्वतंत्रता दिवस को परम्परागत ढंग से मनाये जाने के निर्देश दिये है।
आपको बता दें कि, डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कहा है कि, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में अनावश्यक भीड़-भाड़ न की जाये। 15 अगस्त को प्रातः 9ः00 बजे कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी, गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का प्रयोग व सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाये। स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त को परम्परागत ढंग से सादगी के साथ मनाया जाये तथा निर्धारित समय के अनुसार झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुड़ियाँ बाँधकर फहराया जा सकता है।
उन्होने विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में भी सोशल डिस्टेसिंग, मास्क सेनेटाइजर व प्रोटोकाल के अनुरूप ध्वजारोहण हेतु नियत समय पर ध्वजारोहण करने का निर्देश दिये हैं। 15 अगस्त को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाए जाने की संबंधित अधिकारी पूरी तरह से तैयारियां दुरूस्त रहें।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने निर्देश दिये है कि, सरकारी भवनों व स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक भवनों एवं मूर्तियों को प्रकाश मान 14 व 15 की रात्रि तक किया जाना है। 14 अगस्त के दिन शहीद स्मारक मुशीगंज में पुष्पांजलि एवं भारतमाता के मन्दिर में शहीदों को नमन व सई नदी में सांयकाल 100 से अधिक दीपों का दीपदान तथा स्मारक को प्रकाश मय विकास प्राधिकारण द्वारा किया जाये। स्वतंत्रता दिवस को कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के दृष्टिगत रखते हुए हेल्पडेस्क को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाये। हेल्पडेस्क के इर्द-गिर्द सूचना विभाग से पूर्व की भांति नवीन मुफ्त टीका लगवाये कोरोना को हराएँ पोस्टर कोरोना से बचाना है आसान बातो का रखे ध्यान दो गज की दूरी मास्क है जरूरी पोस्टर प्राप्त कर अपने कार्यालयों के समक्ष चस्पा करें। इसके अलावा इरादे नेक काम अनेक फोल्डर आदि प्राप्त कर आम जनमानस में वितरित करें। कलेक्ट्रेट परिसर/विकास भवन एवं जनपद के सभी समस्त सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों में देश भक्ति गीतों की रिकार्डिंग 9ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को माल्यार्पण तथा सम्मान भी किया जायेगा।
इसके अलावा वृक्षारोपण भी किया जायेगा। सीएमओ द्वारा अपरान्ह 1 बजे से 2 बजे तक जिला अस्पताल में असहाय, गरीब, निर्बल व कुष्ठ रोगियों को फलों का वितरण, डीएफओ द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों को चुस्त दुरुस्त रहने के निर्देश दिये है। उन्होंने निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी/कर्मचारी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग मास्क का प्रयोग करते हुए वृक्षारोपण करें तथा साथ ही स्वतन्त्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व पर एकता, आपसी भाईचारे, आपसी सद्भाव पर बल दें। डीआईओएस व बीएसए स्वतंत्रता दिवस पर ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता ऑनलाइन कराई जाये। ईओ नगर पालिका साफ-सफाई के साथ ही पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। 14 अगस्त की पूर्व संध्या पर शहीद संध्या, सभी सरकारी भवनों एवं महापुरुषों की मूर्तियों पर प्रकाश मान तथा भारत माता के मन्दिर व सई नदी में दीपों का दीपदान भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सेनेटाइजेशन आदि कार्यक्रम किया जायेगा। सायं 4 से 6 बजे तक स्टेडियम में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।