
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: थाना क्षेत्र के ग्राम गुर्जर पुर मजरे बहादुरपुर की रहने वाली दिव्यांग महिला कोटेदार के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों की गृहस्थी जलकर स्वाहा हो गई।
आपको बता दें कि, घटनाक्रम के अनुसार दिव्यांग महिला पुष्पा देवी जो गुर्जर पुर में निवास करती है। उनके नाम सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान भी है, परंतु वह कहीं अन्यत्र संचालित किया जाता है, के घर अचानक आग लग गई। ग्रामीणों द्वारा घर से उठती आग की लपटों को बुझाने का भरसक प्रयास किया गया, परंतु सफलता नहीं मिल पाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू तो पा लिया, किंतु तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
ग्राम प्रधान नीरज कुमार ने बताया कि, मामले की सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दे दी गई है।