
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद द्वारा रायबरेली जनपद के प्रथम जनपद न्यायाधीश व माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के प्रथम भारतीय न्यायामूर्ति सैय्यद महमूद के चित्र का अनावरण किया गया। रायबरेली जनपद के गौरवमयी न्यायिक इतिहास एवं न्यायमूर्ति सैय्यद महमूद के व्यक्तित्व व कार्यो के सम्बन्ध में जनपद न्यायाधीश व प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रवीन्द्र विक्रम सिंह द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।
आपको बता दें कि, उक्त कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम ज़ैगम उद्दीन, विशेष न्यायाधीश एस0सी0एस0टी0 एक्ट अरुण कुमार मल्ल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिल्पी रानी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट पुनीत मोहनदास, पंकज कुमार कुशवाहा व अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।