
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के पूरे लीला मजरे कोटवा मोहम्मदाबाद में खेत में पुवाल लगाने के मामले को लेकर महिला के विरोध करने पर दो दबंगो ने महिला को लाठियों से जमकर पीटा, जिससे महिला घायल हो गई। मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें कि, गांव की रहने वाली सीता पत्नी राम कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि, उस के पड़ोस के शिवहरख व सजय उसकी जमीन में पुवाल लगा रहे थे। उसने विरोध किया, तो दोनों भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडा से उसको पीटा, जिससे उसे गहरी चोट आई है।
पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल नारायण कुशवाहा का कहना है कि, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मेडकल रिपोर्ट आने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।