
सार…….
●पानी के लिए इंडिया मार्का हैंडपम्प व बैठने के लिए टीन सेड लगवाने की मांग।
विस्तार……
शिवगढ़/रायबरेली: अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार राजकीय बीज भण्डार शिवगढ़ पिछले कई दशक से पेयजल संकट से जूझ रहा है।
आपको बता दें कि, शिवगढ़ कस्बे में बने राजकीय बीज भण्डार शिवगढ़ में प्रतिदिन सैकड़ों किसानों का आवागमन रहता है। इसके बावजूद किसानों के पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नही है। खाद बीज दवा अथवा अन्य किसी काम से राजकीय बीज भण्डार आने – वाले किसान प्यास लगने पर इधर-उधर भटकते रहते हैं।
कृषक मायाराम रावत, रमेश बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि, राजकीय बीज भण्डार में शिवगढ़ क्षेत्र की 43 ग्राम पंचायतों के लोग खाद बीज दवा लेने के लिए यहां आते हैं। जहां पीने के पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, न ही देशी नल और न ही इण्डिया मार्का नल लगा है, जिससे किसानों को प्यास लगने के बाद पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। क्षेत्र के किसानों की मांग है कि, राजकीय बीज भण्डार में किसानों के बैठने के लिए छाया और पीने के पानी के लिए इंडिया मार्का हैंड पम्प होना चाहिए। उन्होंने बताया कि, पहले कृषि रक्षा इकाई अलग थी, अब कृषि रक्षा इकाई भी यही आ गई है जिसका चार्ज बीज भंडार प्रभारी के पास है, इसलिए 43 ग्राम पंचायतों के किसान यहां दिन भर आते रहते हैं। क्षेत्र के किसानों ने क्षेत्रीय विधायक व जनप्रतिनिधियों से राजकीय बीज भण्डार प्रांगण में किसानों के बैठने के लिए छाया और इंडिया मार्का हैंडपम्प लगवाने की मांग की है।