
●जब थाने में पुलिस ने नही सुनी फरियाद तो पीड़िता ने एसपी की चौखट पर पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार।
रजनीकांत अवस्थी
शिवगढ़/रायबरेली: शिवगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीया किशोरी ने अपने ही मोहल्ले के एक युवक पर दुष्कर्म के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। किशोरी के पिता ने शिवगढ़ थाना क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि, प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि, बीते 15 नवम्बर 2021 को किशोरी अपने घर के सामने स्थित शौचालय में रात साढ़े 10 बजे शौंच के लिए गई थी। जब किशोरी शौच करके शौचालय से बाहर निकली तो पहले से घात लगाए बैठे मोहल्ले के ही एक युवक ने किशोरी को दबोच लिया, और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए शारीरिक संबंध बनाने की बात कहते हुए उसे शौचालय के अन्दर ले जाने लगा, जब किशोरी ने विरोध किया तो उसे घसीटते हुए खेतों की ओर ले जाने लगा।
किशोरी किसी तरह युवक के चंगुल से छूट कर घर पहुंची। तब उसने अपनी मां को जगाकर रोते हुए आप बीती बताई। पीड़ित पिता का आरोप है कि, 16 नवम्बर 2021 को उसने शिवगढ़ पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है, किंतु पुलिस ने कार्यवाही करने के बजाय उल्टे उसे थाने से भगा दिया। पीड़ित पिता का यह भी आरोप है कि, पुलिस आरोपी को बचाना चाह रही हैं। थाने में न्याय न मिलने पर बृहस्पतिवार को बेटी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पीड़ित पिता ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।