
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित रायबरेली संसदीय क्षेत्र में राज्यव्यापी ‘‘मंहगाई हटाओ-कांग्रेस प्रतिज्ञा पद यात्रा’’ के चैथे दिन सरेनी विधानसभा प्रभारी संतोष त्रिवेदी के नेतृत्व में लालगंज ब्लाक के दतौली से पदयात्रा प्रारम्भ कर महमदमऊ, जमुरावां, भुरकुशपुर,
चांदाटीकर, पूरे भीखी बाहाई में नुक्कड़ सभा कर यात्रा का समापन किया गया। इसके अलावा बछरावां विधानसभा प्रभारी अजीत सिंह के नेतृत्व में महराजगंज ब्लाक के मांझगांव से पदयात्रा प्रारम्भ कर जमुरावां,
कपूरपुर तिराहा, गाऊघाट, मझिगवां, अलीपुर, हलोर चैराहे पर नुक्कड़ सभा कर यात्रा का समापन किया गया। हरचन्दपुर विधानसभा प्रभारी नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सतांव ब्लाक के बरदर से यात्रा प्रारम्भ कर गोझरी, पिपरी, बनकट, जगना खेड़ा, बींझ, कोन्सा मोड़़, खगियाखेड़ा, कृष्णपुर ताला बाजार में नुक्कड़ सभा कर
यात्रा का समापन किया गया।
आपको बता दें कि, सदर विधानसभा प्रभारी नौषाद खतीब के नेतृत्व में अमावां ब्लाक के डिघिया से प्रारम्भ कर सन्दी नागिन, सन्दीराम, हीरा लाल का पुरवा, हरियावां, अमावां में नुक्कड़ सभा कर यात्रा का समापन किया गया। ऊंचाहार विधानसभा प्रभारी महेश शर्मा के नेतृत्व में ऊंचाहार ब्लाक के ग्राम मनीरामपुर में भीषम सिंह के दरवाजे से यात्रा प्रारम्भ कर बहेरवा, एनटीपीसी, फरीदपुर, सरांय परसू, विकई, पुरवारा में ग्राम प्रधान आनंद पाण्डेय के दरवाजे नुक्कड़ सभा कर यात्रा का समापन किया गया।
इस दौरान वक्ताओं ने भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल होना बताते हुए कहा कि, भाजपा सरकार जनता का खून चूस रही है। पेट्रोलियम पदार्थों, खाद्य पदार्थों, खाद व बीज सहित हर आवश्यक वस्तुओं के दामों में भारी वृद्धि की है, जिससे जनता को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई, भ्रष्टाचार, जुल्म अन्याय एवं अपराधों पर अंकुश अब तभी लगेगा, जब भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंका जाएगा।
कांग्रेस प्रतिज्ञा पदयात्रा में जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, अनुरूद्ध दीक्षित, अभय सिंह, कृपाषंकर शर्मा, आरके सिंह, चन्द्र प्रकाष बाजपेयई, जितेन्द्र पासी, मो0 अशरफ खान, प्रदीप चैधरी, कामता प्रसाद गौड़, शम्भूषरण पाल, अरूण यादव शामिल हुए।