
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ बछरावां इकाई की बैठक विकासखंड परिसर स्थित सभागार में संपन्न हुई। जिसमें नीरज चौरसिया को अध्यक्ष पद के लिए विजई घोषित किया गया।
आपको बता दें कि, सफाई कर्मियों द्वारा पहले प्रयास किया गया कि, सर्वसम्मति से अध्यक्ष घोषित कर दिया जाए, परंतु संभव नहीं हो पाया। परिणाम स्वरुप नामांकन प्रक्रिया में नीरज चौरसिया तथा सुरेंद्र बहादुर के ने नामांकन किया और मतदान में नीरज को जहां 46 मत मिले वहीं सुरेंद्र बहादुर को मात्र 12 मतों से संतोष करना पड़ा।
इसी तरह महामंत्री के पद पर राजेश कुमार व रामादेवी द्वारा नामांकन किया गया। जिसमें राजेश कुमार को 46 तथा रामादेवी को मात्र 12 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा रामकरन को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष बनाया गया।