
सार……..
●अनुशासन व एकजुटता का भाव पैदा करता है एनसीसी-अखण्ड प्रताप।
विस्तार……….
अंगद राही
शिवगढ़/रायबरेली: शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज के मैदान में प्रतिदिन सुबह 7 से साढ़े 9 बजे तक होने वाली एनसीसी ड्रिल शिवगढ़ कस्बे वासियों में देशभक्ति भक्ति की भावना जगाती है।
आपको बता दें कि, श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज के मैदान में श्री बरखण्डी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रतिदिन सुबह 7 बजे से साढे़ 9 बजे तक रोटीन ड्रिल की जाती है। जिसके अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स को पीटी, ड्रिल परेड कराए जाने के साथ ही, उन्हें सामाजिक आचरण सिखाया जाता है। देश की एकता और अखंडता के लिए उन्हें अनुशासन एवं एकता का पाठ पढ़ाया जाता है। विश्व बंधुत्व की भावना के साथ रहने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाता है। सभी एनसीसी कैडेट्स को नैतिक शिक्षा दी जाती है, जिससे वह अपने आपको समाज में सुशील और शुसंस्कृत बनाए रख सकें।
एएनओ अखण्ड प्रताप ने बताया कि, इस गर्ल और बॉय को मिलाकर कुल 56 एनसीसी कैडेट्स की भर्ती हुई है। महाविद्यालय में एनसीसी का यह दूसरा वर्ष है। महाविद्यालय में एनसीसी होने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को एनसीसी में भर्ती होने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि, एनसीसी युवाओं में अनुशासन व एकजुटता का भाव पैदा करता है। सीनियर एनसीसी कैडेट वरुन ने बताया कि, एनसीसी कैडेट्स का समाज और देश के लिए बड़ा योगदान है। मुश्किल घड़ी में इनका सदुपयोग होता है। एनसीसी में युवा अनुशासन सीखते हैं।
ट्रेनर सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि, एनसीसी कैडेट्स को एक-दूसरे के साथ रहना, बातचीत करना और अपनी दिनचर्या से अलग माहौल में रहना सिखाती है।