
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: भाजपा के दिवंगत नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामशंकर वर्मा के निधन पर ब्लॉक सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने दिवंगत नेता के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला, और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
आपको बता दें कि, ब्लॉक सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत वर्मा के चित्र पर सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष विद्यासागर अवस्थी एडवोकेट ने कहा कि, श्री वर्मा महान जन नेता थे। उन्होंने जिले में भाजपा को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इसी क्रम में बोलते हुए पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ने कहा कि, दिवंगत राम शंकर वर्मा भाजपा और संघ परिवार के गिने-चुने चेहरों में से थे। जिन्होंने समाज और संगठन पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। श्री त्यागी ने कहा कि, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के आंदोलन की प्रथम पंक्ति में दिवंगत वर्मा ने श्री राम कारसेवा समिति के जिला अध्यक्ष के रूप में पूरे जिले में गांव गांव तक संगठन को खड़ा किया था। उन्होंने जिला अध्यक्ष के रूप में भी उसी प्रकार संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाया। श्री त्यागी ने कहा कि, दिवंगत राम शंकर वर्मा समाज को समर्पित तथा भाजपा संगठन के जबरदस्त सपोर्टर रहे हैं। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में आर एस एस के जिला सेवा प्रमुख रमेश अवस्थी ने कहा कि, जिस प्रकार से महराजगंज जैसे छोटे से कस्बे में काम करते हुए दिवंगत वर्मा ने अपने व्यक्तित्व के द्वारा जनपद ही नहीं प्रदेश स्तर तक की राजनीति में अपना स्थान बनाया, उन्होंने कई शिक्षण संस्थाओं में अपना योगदान दिया और महराजगंज क्षेत्र को प्रदेश स्तर पर नाम दिलाने के लिए काम किया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
इसी श्रंखला में धर्म जागरण प्रमुख लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि, जिस प्रकार दिवंगत वर्मा ने महराजगंज जैसे पिछड़े क्षेत्र में जन्म लेने के बावजूद शिक्षा के माहौल को उच्च स्तर तक ले जाने का काम किया, तो वहीं समाज के वंचित, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं के उत्थान के लिए जो काम किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में पूर्व शिक्षक प्रेम शंकर मिश्रा, संघ के वरिष्ठ नेता डीबी सिंह, रंजीत सिंह, भाजपा के प्रांतीय परिषद सदस्य मातादीन पासी, समाजसेवी राम कंकन गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ शिक्षक नेता राम अभिलाष पासी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सरदार फत्ते सिंह, श्रीराम जायसवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेश मिश्रा, विनोद त्यागी, समाज सेवी अशोक रस्तोगी, आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री वर्मा को याद किया।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा ने किया। इस मौके पर विकास लोधी, विनीत वैश्य, रामकुमार यादव, सुरेश मौर्य, अमावा मंडल अध्यक्ष नूरुल हसन, रवितोष त्रिपाठी, रविंद्र अवस्थी, चंद्रपाल यादव, जगदीश लोधी, संतलाल लोधी, विजय धोनी समेत सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।