
रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली: भाजपा नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के गौरा ब्लॉक के मेलथुआ, पुराना पुरवा, घूरी, थुलरई, गौरा खसपरी आदि गांवों में नुक्कड़ सभाएं व चौपाल लगाकर मोदी एवं योगी सरकार की उपलब्धियां बताई, एवं जनसमस्याएँ सुनी तथा निस्तारण का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि, भाजपा नेता सिंह ने कहा कि, मोदी सरकार में गांव, गरीब, किसान, नौजवान सभी खुश हैं। गरीबों को पक्के मकान के साथ-साथ विद्युत कनेक्शन, गैस कनेक्शन, चिकित्सा के लिए आयुष्मान भारत कार्ड योजना का लाभ मिल रहा है। किसानों को किसान सम्मान निधि देकर मोदी ने सम्मानित करने का काम किया है। आज विश्व में भारत की अलग पहचान बनाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।
उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश को मजबूत करने में लगी हैं, और उत्तर प्रदेश से भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म करने की दिशा में काम कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, कोरोना से बचने के लिए सबको वैक्सीन लगवाना बहुत जरुरी है। लोगों की समस्याएं सुनी और उसे पूरा करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि, ऊंचाहार विधानसभा को लोग चारागाह न समझें। यहां की जनता सिर्फ़ विकास चाहती है। जनता की सेवा करना हम सब का कर्तव्य है।
इस अवसर पर भाजपा नेता डीएन पाठक, मंडल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, युवा नेता कलराज़ मिश्रा, हरिकेश सिंह, कोकिला सिंह, प्रधान अखिलेश यादव, प्रधान रामशंकर, प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम यादव, प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सविता, योगेंद्र सिंह, दीपक शर्मा, सुरेश तिवारी, राजेश मिश्रा, अनुराग कुमार, आदित्य सिंह, अभिषेक पांडे, भोला साहू, अनिल सिंह, बासुदेव शुक्ला, नरेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह, प्रेम कुमार, रहमुद्दीन, होरी लाल, राजेश सरोज, प्रदीप कुमार, राम सुमेर यादव, पंकज यादव, अमित सिंह, धर्मेंद्र बहादुर, अमित चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।